अग्रवाल युवा मंच के द्वारा भव्य श्री श्याम रंगीलो फाल्गुन निशान यात्रा की तैयारियां पूरी, 3 मार्च को होगा दिव्य आयोजन


अग्रवाल युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित श्री श्याम रंगीलो फाल्गुन निशान यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह भव्य और ऐतिहासिक यात्रा 3 मार्च को मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर प्रांगण से शुभारंभ होगी और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर पुनः मंदिर परिसर में संपन्न होगी।

इस पावन अवसर पर पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण रहेगा। विभिन्न चौक-चौराहों पर समाज के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं और श्याम भक्तों द्वारा भव्य स्वागत एवं पुष्पवर्षा की जाएगी। जगह-जगह भजन  का आयोजन होगा, जिससे पूरा नगर श्याममय हो उठेगा। यात्रा के दौरान बाबा श्याम की आरती भी किया जाएगा।

फाल्गुन का महीना बाबा श्याम के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस पावन माह में हर श्याम प्रेमी "श्याम नाम" की धुन में रम जाता है। अग्रवाल युवा मंच हर वर्ष फाल्गुन में इस भव्य आयोजन को संपन्न कराता है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु बाबा श्याम की भक्ति में लीन होकर भाग लेते हैं।

इस वर्ष 251 महिला एवं पुरुष भक्त पवित्र निशान लेकर नगर भ्रमण करेंगे। इस यात्रा में 500 से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी रहेगी, जो बाबा श्याम के जयकारों, भजन-कीर्तन और फूलों की होली के बीच इस पावन यात्रा को भव्य बनाएंगे।

महिलाएं लाल-पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ता-पायजामा धारण कर बाबा श्याम के भजनों पर नृत्य करते हुए नगर भ्रमण करेंगे। पूरे आयोजन को ऐतिहासिक और दिव्य रूप में संपन्न करने के लिए अग्रवाल युवा मंच एवं समस्त श्याम प्रेमी पूर्ण तत्परता से जुटे हुए हैं।

राणी सती मंदिर, बड़ा अखाड़ा चौक  जादो बाबू चौक, महावीर स्थान, कुम्हार टोली,बजरंगी चौक, सेठ महुल्ला, पंच मंदिर चौक,मस्जिद रोड, बड़ा बाजार बंशीलाल चौक से झंडा चौक होते हुए राणी सती मंदिर पहुंचेगी।

अग्रवाल युवा मंच सभी नगरवासियों और श्याम प्रेमियों से इस भव्य निशान यात्रा में शामिल होकर बाबा श्याम की कृपा प्राप्त करने का आग्रह करता है। आइए, इस पावन फाल्गुनी माह में बाबा श्याम की भक्ति में सराबोर हों और इस ऐतिहासिक आयोजन को यादगार बनाएं।