महाकुंभ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 घायल, 2 की हालत गंभीर


हजारीबाग जिले के चौपारण में महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा चौपारण जीटी रोड स्थित सियरकोनी 19 के पास, सम्राट होटल के समीप हुआ। इस दुर्घटना में लगभग 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी प्याज से लदी ट्रक के पीछे से यात्रियों से भरी बस जा टकराई। बस में सवार यात्री कोलकाता से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे। अचानक हुए इस हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर NHAI की एंबुलेंस और चिकित्सक मिंटू गुप्ता पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चौपारण सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

30 घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। शेष यात्रियों का चौपारण अस्पताल में इलाज जारी है।

प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर रही है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।