प्रयागराज: महाकुंभ मेले में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार, 7 फरवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में अचानक आग लग गई, जिससे कई टेंट जलकर राख हो गए।
हालांकि, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच जारी है।