हजारीबाग: साईं मंदिर परिवार, ओकनी के 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा स्थानीय खजांची तालाब परिसर स्थित मनोकामना मंदिर प्रांगण से बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से प्रारंभ हुई। इस दौरान विधिवत पूजा-अर्चना कर युवतियां और महिलाएं माथे पर कलश में नारियल, आम पत्र और अन्य शुभ सामग्री लेकर निकलीं। कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जिससे पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने सांसद सेवा कार्यालय के बाहर श्रद्धा भाव से कलश यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया और आयोजकों को फूल मालाएं पहनाकर उनके धार्मिक प्रयासों की सराहना की। इस दौरान बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कलश यात्रा के दौरान पूरा शहर ॐ साईं राम के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला। भक्तों की भक्ति और आस्था से पूरा नगर साईंमय हो गया।