प्रेम प्रसंग के कारण हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार


खूँटी के तोरपा थाना क्षेत्र में दिनांक 04 जनवरी 2025 को हुए एक हत्या कांड का खुलासा पुलिस ने 09 
जनवरी 2025 कर दिया है। 

ग्राम उर्मी के पास खूंटी-सिमडेगा सड़क के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिलने के मामले में तोरपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, टाटा मैजिक वाहन, और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश जारी थी। मामले के उद्भेदन के बाद खूँटी पुलिस ने दावा किया है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।