धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में हजारीबाग सांसद ने उठाई कई महत्वपूर्ण रेल संबंधी मांगें।


धनबाद, 27 जनवरी 2025: मंगलवार को धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक डीआरएम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद वीडी राम ने की, जबकि हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण रेल संबंधी मुद्दे उठाए।

सांसद प्रतिनिधि ने निम्नलिखित मांगें रखी:

1. पतरातु में एनटीपीसी के लिए प्रस्तावित नई रेलवे लाइन को मौजूदा रेलवे लाइन के पास बनाने की मांग, ताकि गांव के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

2. रांची रोड स्टेशन के पास मरार में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण।

3. ग्राम सेवटा, बरकाकाना से गोमो जंक्शन रूट पर ओवर ब्रिज बनाने की आवश्यकता।

4. आसनसोल-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने और बरही स्टेशन पर इसका स्टॉपेज देने की मांग।

5. गया-मुंबई ट्रेन की संख्या बढ़ाने और इसे सप्ताह में दो दिन चलाने की अपील, साथ ही बरही स्टेशन पर इसका स्टॉपेज देने की मांग।

6. भोपाल-हावड़ा और अहमदाबाद-कोलकाता ट्रेनों को रांची रोड स्टेशन पर स्टॉपेज देने की जरूरत।

7. कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेलवे लाइन को डबल लाइन करने का प्रस्ताव।

8. बरकाकाना जंक्शन में निर्माण कार्य के कारण प्रभावित दुकानदारों के पुनर्वास के लिए नई दुकानें बनाने की मांग।

9. हजारीबाग में ट्रेन सफाई और कोचिंग डिपो के कार्यों में तेजी लाने की अपील।

10. हजारीबाग से कोलकाता, दिल्ली और वेल्लोर के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने की आवश्यकता।

11. बगोदर, सरिया, विष्णुगढ़, टाटी झरिया, दारू और सदर प्रखंड के लिए नई रेलवे लाइन बनाने की मांग।

12. कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन की बोगी संख्या बढ़ाने की अपील।

13. रेलवे साइडिंग में अवैध कोयला कारोबार पर कड़ी कार्रवाई और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों की आवश्यकता।

14. रांची रोड और अरगड्डा रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज निर्माण की मांग।

बैठक में गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह, और अन्य सांसद प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। इसके अलावा, जीएम रेलवे हाजीपुर जोन छत्रसाल सिंह, डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा, एडीआरएम धनबाद, सीनियर डीसीएम और रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

इन मांगों पर विचार करते हुए अधिकारियों ने शीघ्र समाधान की दिशा में काम करने का आश्वासन दिया।