हजारीबाग में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण।


हजारीबाग, 28 जनवरी: "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत C.M. School of Excellence, Girls, Hazaribag की 40 छात्राओं ने शैक्षणिक परिभ्रमण और जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्हें महिला थाना, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल कल्याण समिति, बाल विकास परियोजना कार्यालय, हजारीबाग सदर (शहरी), सखी-वन स्टॉप सेंटर और शक्ति सदन जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों का दौरा कराया गया। 

इस परिभ्रमण का उद्देश्य बालिकाओं को महिला और बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और उत्थान हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना था। इन संस्थानों के प्रमुखों और कर्मियों ने छात्रों को अपने कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी, जिससे वे महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकीं। 

परिभ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और जिला समाज कल्याण कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती अनुभा श्वेता होरो और विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। बालिकाओं ने इस शैक्षणिक परिभ्रमण को अत्यधिक लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया, जिसे वे अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता में सहायक मानती हैं। 

यह कदम जिले में महिला एवं बाल कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।