हजारीबाग डेंटल कॉलेज और श्रीनिवास अस्पताल ने किया सफल ऑपरेशन, घायल मरीज को मिली नई जिंदगी।


हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल और श्रीनिवास अस्पताल के संयुक्त प्रयास से एक गंभीर रूप से घायल मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया, जिससे उसके चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई। गिरिडीह निवासी गोपाल प्रसाद यादव सीढ़ी से गिरकर घायल हो गए थे, जिसके कारण उनके चेहरे पर सूजन, दर्द और नाक से खून बहने की समस्या हो गई थी। उन्हें मुंह खोलने और बंद करने में भी तकलीफ हो रही थी।

रेडियोग्राफ़ जांच में सामने आया कि उनके दाहिने इन्फ्राऑर्बिटल रिम और निचले चेहरे की हड्डियों में कई जगह फ्रैक्चर हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हजारीबाग डेंटल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. जयेश और डॉ. अली की टीम ने सामान्य एनेस्थीसिया के तहत ऑपरेशन किया। इस सर्जरी के दौरान चेहरे की टूटी हड्डियों को जोड़कर संरचना को सामान्य किया गया।

ऑपरेशन के बाद मरीज को दर्द और सूजन से राहत मिली, जिससे उसके परिवार और अस्पताल प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि “हमारी प्राथमिकता मरीजों को बेहतरीन उपचार उपलब्ध कराना है। हजारीबाग डेंटल कॉलेज में दांतों और जबड़े से जुड़ी हर जटिल समस्या का आधुनिक और प्रभावी इलाज किया जाता है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दांतों और जबड़े की किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करें और समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें।

इस सफल ऑपरेशन के लिए मरीज और उसके परिवार ने कॉलेज प्रशासन एवं डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया।