जमशेदपुर, 31 जनवरी 2025: वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण) की उपस्थिति में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में लंबित कांडों, वारंट एवं कुर्की मामलों के शीघ्र निष्पादन, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोकथाम, चोरी की घटनाओं की रोकथाम, तथा CCTNS, ITSSO, iRAD, ICJS, JOFS जैसे डिजिटल पुलिसिंग सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण की दिशा में तेजी लाते हुए कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जाए। इसके साथ ही, स्वच्छता अभियान के तहत अपने-अपने थाना परिसरों को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।