हजारीबाग़: कटकमदाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार


हजारीबाग़: जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम हुरूदाग में छापेमारी की गई, जहां क्रिस्टोपाल हंस अपने घर पर अवैध रूप से मिलावटी अंग्रेजी शराब तैयार कर उसे झारखंड सरकार के नकली क्यूआर कोड के साथ बेचने का काम कर रहा था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित छापामारी दल ने मौके पर पहुंचकर विधिवत जांच की और आरोपी क्रिस्टोपाल हंस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके घर से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, खाली बोतलें, ढक्कन और झारखंड सरकार के फर्जी क्यूआर कोड बरामद किए हैं।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होगी। इस छापेमारी से अवैध शराब के कारोबार को बड़ा झटका लगा है, जिससे क्षेत्र में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।