झंडोत्तोलन समारोह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया डेरोजियो बोर्डिंग स्कूल में


हज़ारीबाग़ जिले के जेल मोड़ स्थित डेरोजियो बोर्डिंग स्कूल में रविवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर प्रखंड उपप्रमुख रविकांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, जिसे रविकांत सिंह ने संपन्न किया। 

अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा और राष्ट्रप्रेम का समन्वय ही देश की प्रगति का आधार है। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। 

समारोह में सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गणेश मेहता, सरपंच मुकेश कुमार, बृजेश सिंह, दिनेश यादव, विक्की कुमार धान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

इस मौके पर स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

कार्यक्रम ने विद्यालय परिवार और उपस्थित लोगों में राष्ट्रप्रेम और ऊर्जा का संचार किया।