उपायुक्त ने आयोजित किया जनता दरबार, विभिन्न समस्याओं का हुआ समाधान


हजारीबाग, 28 जनवरी: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं और समाधान की गुहार लगाई।

जनता दरबार में आये आवेदन का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करें। उपायुक्त ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जनता दरबार में विभिन्न मुद्दों पर आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें मोसमात नगीया मोसफ्फिल (गुलाम सरवार कटकमसांडी क्षेत्र) ने ऑनलाइन रसीद निर्गत करने, भगत कुमार सिंह (बरही) ने सर्वे के रास्ते में बनी नाली को मिट्टी और पत्थर से भरने, राजेश्वर महतो (विष्णुगढ़) ने धान अधिप्राप्ति केंद्र में धन जमा न होने, और मालती कुमारी (ओकनी) ने अपनी जमीन का बंदोबस्ती किए जाने से संबंधित आवेदन दिए।

इसके अलावा, विनोद कुमार सिंदूर (हजारीबाग) ने दाखिल खारिज रोकने, भातु महतो (बरकट्ठा एनएच 2) ने अधिकृत भूमि का मुआवजा भुगतान, और मो. कौशिक आलम (हरहद) ने अपनी जमीन की गलत तरीके से बिक्री के संबंध में शिकायत की।

जनता दरबार में रोजगार, जमीन से संबंधित समस्याएं, राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन जैसे मुद्दों पर भी आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन मामलों का समयबद्ध तरीके से समाधान करें।

उपायुक्त के इस कदम से जिले के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त मंच मिला है और प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूती मिली है।