उपायुक्त ने कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षा की


उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय सभागार में कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने उपरोक्त विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे पीडीएमसी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, डेयरी, पशुधन, मत्स्य में डीएमएफटी के तहत चल रही योजना की स्तिथि, केज कल्चर, हॉर्टिकल्चर, उद्यान विकास, संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग, किसान समृद्धि योजना की स्तिथि व प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी विभागों के एक्सपेंडिचर स्टेटस की जानकारी ली। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के सेल्फ रजिस्ट्रेशन के पेंडिंग आवेदनों को जल्द निपटारा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को डेयरी योजना में प्रगति लाने और पशुधन योजना में टारगेट कंप्लीट करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने मत्स्य पदाधिकारी से केज कल्चर और डीएमएफटी के तहत चल रही योजनाओं के स्तिथि की जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त ने उद्यान पदाधिकारी से संरक्षित फूलो की खेती, अर्बन फार्मिंग से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करवाने और अपने स्तर से एजेंसी के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया।

बैठक में कृषि पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि आगामी 15 फरवरी को प्रमंडल स्तरीय किसान मेला का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है। जिस पर उपायुक्त ने विनोबा विश्वविद्यालय परिसर में किसान मेला का आयोजन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को यूनिवर्सिटी के कॉर्डिनेटर से समन्वय बनाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही योजना में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो मुझे सूचित करें। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी से चल रही सोलर पंप और केज कल्चर में डबलिंग न हो इसका खाश ख्याल रखा जाय। इन योजनाओ में मिक्स पॉपुलेशन का होना जरूरी है। इन योजनाओं में महिला और पुरुष दोनों वर्ग को भी भागीदारी मिलनी चाहिए। 

बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय के अलावे पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी,कृषि पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।