बड़का गांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने राष्ट्रीय नेताओं से की मुलाकात, संगठन और रणनीतियों पर हुई चर्चा


बड़का गांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे के ओएसडी एवं राज्यसभा सांसद सैयद निसार हुसैन जी से भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह जी से भी मुलाकात की।

इस अवसर पर संगठनात्मक विषयों और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर गहन चर्चा हुई। इन चर्चाओं को आगामी रणनीतियों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अंबा प्रसाद ने कहा कि इन बैठकों से पार्टी संगठन को मजबूती और दिशा देने में मदद मिलेगी।