हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड के चानो गांव में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसकी पत्नी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात जंगल से भटके एक हाथी ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया। इसी दौरान एक व्यक्ति को हाथी ने पकड़ लिया और बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई।
गांव में हाथियों के लगातार हमलों से लोग डरे हुए हैं।