उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और कैंपस एम्बेसडर को सम्मानित किया गया।
मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने समाहरणालय परिसर में सभी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदाताओं को उनके संवैधानिक दायित्व से अवगत कराने हेतु निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिज्ञा का प्रेषण किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त ने दिलाई यह शपथ
हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर निर्वाचन कार्य मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले बीएलओ
01. श्रीमती देवंती देवी, 20- बरकट्ठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के म0के0सं0-343-प्राथमिक विद्यालय चन्दवारा, ईचाक, हजारीबाग।
02. श्रीमती मीरा गुप्ता, 21-बरही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के म०के०सं०-50-नव प्राथमिक विद्यालय, बिरहोर टोला, बिगहा, बरही, हजारीबाग।
03. श्रीमती होलिका कुमारी, 24-माण्डू विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के म०के०सं०-183-राजकीय मध्य विद्यालय लईयो, कमरा संख्या-01 मांडू।
04. श्रीमती गीता देवी, 25-हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के म०के०सं०-150-उच्च विद्यालय, बानादाग, कटकमदाग।
05. श्रीमती संध्या गुप्ता, 25-हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के म0के0सं0-250-के०बी० महिला महाविद्यालय, हजारीबाग, (पूर्वी भाग) नगर निगम, हजारीबाग।
सम्मानित होने वाले प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी
01. श्री सावना मांझी, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, बरही
02. श्री रामचन्द्र यादव, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कटकमसाण्डी
03. श्री त्रिदेव कुमार, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, चुरचू।
04 श्री रविन्द्र कुमार, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, दारू।
सम्मानित होने वाले कैम्पस एम्बेसडर
सुश्री महक कुमारी
श्री सचिन कुमार
श्री आकाश कुमार
सुश्री अर्पणा कुमारी
श्री गौतम कुमार
सुश्री स्वाति कुमारी
सुश्री श्रेया कुमारी
श्री राहुल कुमार महतो
श्री अमित कुमार
श्री शहबाज अहमद
श्री अंकित कुमार
सुश्री आफरीन परवीन
सुश्री काजल कुमारी
सुश्री रानी कुमारी
सुश्री मनीषा कुमारी
सुश्री आलिया परवीन
श्री दीपक कुमार वर्मा
श्री सिद्धांत कुमार
सुश्री मैरी समीक्षा लकड़ा
श्री चंद्रशेखर कुमार
श्री शशि कुमार
श्री राजदीप कुमार
श्री नित्यानंद कुमार
इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, भु-अर्जन पदाधिकारी श्री निर्भय कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।