हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल और मिशन होस्पिटल में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। डेंटल कॉलेज में सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर कॉलेज के सभी विभागों के एचओडी, डॉक्टर्स, कर्मचारी, और यूजी-पीजी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इसके बाद देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संविधान के आदर्शों को याद करने का अवसर देता है। उन्होंने सभी से ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की।
मिशन होस्पिटल में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित सोरेन ने झंडोत्तोलन किया। वहां भी राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। डॉ. अमित ने कहा कि हमें समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए।
इस मौके पर डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के. श्रीकृष्ण, डॉ. स्वाति सिंह, डॉ. दीपक कुरुप, अंकूर कुमार समेत कॉलेज के स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।