जामताड़ा जिले में साईबर अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डाॅ. एहतेशाम वकारिब के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई। साईबर अपराध के मास्टरमाइंड और उनकी टीम को पकड़ने के लिए परिक्ष्यमान भा.पु.से. राघवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने छापेमारी कर साईबर अपराध के मुख्य सरगना सहित कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी विभिन्न बैंकों, गैस कनेक्शन और किसान कृषि बीमा से संबंधित एपीके फाइल तैयार कर साईबर अपराध को अंजाम दे रहे थे।
जप्त सामान:
- मोबाइल फोन: 14
- सिम कार्ड: 23
- एटीएम कार्ड: 10
- लैपटॉप: 01
- चारपहिया वाहन: 02
- DSLR कैमरा: 01
- ड्रोन कैमरा: 01
- नगद राशि: ₹1,08,800/-
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई साईबर अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।