तिरुपति भगदड़ में 6 की मौत और कई घायल


आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब मंदिर के गेट को एक धार्मिक उत्सव के लिए खोला गया। भारी भीड़ के कारण अचानक भगदड़ मच गई, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई।

भारत में धार्मिक आयोजनों के दौरान भीड़ प्रबंधन की समस्या आम है, और ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।