हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल और संत कोलम्बस मिशन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पेलावल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 41 जरूरतमंद ग्रामीणों के स्वास्थ्य और दांतों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
शिविर में ब्लड प्रेशर (बीपी), ब्लड शुगर और आरबीएस की मुफ्त जांच की गई। साथ ही मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में उपचार करवाने वाले ग्रामीणों ने अस्पताल और कॉलेज परिवार का धन्यवाद और साधुवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष और डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि वर्तमान समय में मरीजों की परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी यह पहल विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगी, जिससे जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकें।
शिविर के आयोजन में स्थानीय लोगों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर डॉ. प्रिंस, सिस्टर रेशमी, नेत्र विभाग से प्रियंका तिया, लैब विभाग से राकेश कुमार, छात्रा अनुश्री कात्यानी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मिशन हॉस्पिटल और डेंटल कॉलेज के प्रयासों से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी। यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है और इससे कई जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।