कटकमसांडी पुलिस ने मंगलवार को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कोनहर जंगल से नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री पर छापामारा।छापेमारी के क्रम में निर्माण स्थल से 272 बोतल नकली अंग्रेजी शराब जिसमें रॉयल स्टेग, मैगडुगल ब्रांड बरामद किया।नकली शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त
सजूब अंसारी पिता अजीम अंसारी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कोनहर गांव का निवासी है। गिरफ़्तारी के बावत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोनहर जंगल में नकली शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है।सूचना के बाद कोनहर जंगल में 28 जनवरी को छापेमारी किया गया।छापेमारी के दौरान नकली शराब बनाने में प्रयुक्त लेबल, ढक्कन एवं रैपर सहित 272 बोतल नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।निर्माण स्थल से एक टेम्पो,पानी का जार,अल्कोहल मीटर,खाली शराब का बोतल तथा अवैध निर्माण में प्रयुक्त होने वाले अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है।अभियुक्त को पुलिस जेल भेज दिया।