19 जनवरी 2025 को प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में एक सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस आग में करीब 18 से 25 टेंट जलकर खाक हो गए। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में सिलेंडर फटना आग का कारण बताया जा रहा है।
इस घटना से मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने स्थिति संभाल ली। अब प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और घटना की जांच चल रही है।
आज कुंभ में करीब 32 लाख श्रद्धालु पहुंचे, और अब तक कुल 7.72 करोड़ लोग इस मेले में आ चुके हैं।