हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह उत्सव-2025 आगामी 2 फरवरी को हजारीबाग स्टेडियम में आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 101 निर्धन जोड़ियों का विवाह संपन्न होगा, जिन्हें सांसद मनीष जायसवाल और उनकी टीम की ओर से सम्मानजनक तरीके से गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने का अवसर मिलेगा।
सांसद मनीष जायसवाल ने इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की है। हजारीबाग स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, जिसमें स्वागत गेट, आकर्षक साज-सज्जा, और बैरिकेडिंग के साथ एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान 50,000 से अधिक लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।
सांसद ने बताया कि यह आयोजन खासतौर पर उन परिवारों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके लिए अपनी बेटी की शादी एक बड़ा बोझ बन जाती है। इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से विवाह करने वाले सभी 101 जोड़ों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ-साथ जरूरी गृहस्थ सामान, जैसे कि टीवी, फ्रिज, अलमारी, पंखा, वर्तन सेट, साड़ियां, सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शू, और अन्य सामान भी भेंट किए जाएंगे।
इस सामूहिक विवाह उत्सव में 101 बारातें हजारीबाग के विभिन्न प्रमुख स्थलों से निकलकर विवाह स्थल तक पहुंचेंगी। बारात में पारंपरिक नृत्य, जैसे कि नेटूआ नाच, बाघ नाच, ढोल-नगाड़े और बैंड बाजा के साथ धूमधाम होगी। विवाह स्थल पर गायक और कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का आयोजन भी होगा, जिससे विवाह समारोह में शामिल लोग खूब आनंदित होंगे।
सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों से इस भव्य आयोजन में भाग लेकर 101 जोड़ियों को आशीर्वाद देने की अपील की है। इस कार्यक्रम के जरिए सांसद ने समाज में जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद और खुशियों का संदेश दिया है।