हजारीबाग को हज़ार बागों और इंटरनेटशल रामनवमी के नाम से तो जाना जाता ही है इस कड़ी में एक तीसरा शब्द आगामी 02 फरवरी 2025 (रविवार) को जुड़ने जा रहा है। यह शब्द है सामूहिक विवाह का। हजारीबाग में सामूहिक विवाह के सूत्रधार बने हैं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल। बीते वर्ष 2023 में उन्होंने 25 जोड़ियों का सामूहिक विवाह डीपीएस स्कूल प्रांगण में कराया था और अब आगामी 02 फरवरी यानी रविवार को सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 के तहत 101 जोड़ियों का सामूहिक विवाह हजारीबाग स्टेडियम में करवाने जा रहें हैं। यह उत्सव हजारीबाग का लोकउत्सव बनकर झारखंड राज्य की धरती पर नया इतिहास रचने जा रहा है। इस उत्सव को लेकर जहां 202 वर -वधू, उनके परिवार, मित्र और रिश्तेदार उत्साह से लबरेज हैं वहीं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों से भी लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को आतुर हैं ।
सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आयोजित सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 को लेकर क्षेत्र का आम- जनमानस भी तैयारी में जुटा है क्योंकि लोगों को पता है कि जिंदगी दोबारा ना मिलेगी और यह अभूतपूर्ण व ऐतिहासिक क्षण छूटना नहीं चाहिए। क्षेत्र के यूट्यूबर और युवा पीढ़ी अपने कैमरे में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को कैद करने की कवायत में जुट गए हैं। आधुनिकता की दौर में फैशन के होड़ के बीच सांसद मनीष जायसवाल के ऐसे नैतिक और मानवीय विचारों की चर्चा सरेआम खूब हो रही है और लोग इनके इस नेक और परोपकारी पहल की स्वतंत्र कंठ से खूब सराहना भी कर रहें हैं ।
शुक्रवार को सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 की तैयारी को लेकर विवाह स्थल पर जब जोड़ों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से भेंट दिए जाने वाले सामग्री का एक मंडप पर प्रदर्शनी लगाया गया तो यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। दुल्हन की तरह सजे विवाह स्थल हजारीबाग स्टेडियम की एक झलक पाने को लोग आतुर दिखे। स्टेडियम के मुख्य द्वार से लेकर पैसेज और ग्राउंड के मुख्य मंच से लेकर मंडप तक को एक विशेष सज्जा कर अनुपम तरीके से तैयार किया गया है ।
सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 101 जोड़े के शाही शादी का सपना सांसद मनीष जायसवाल इस उत्सव के माध्यम से साकार करने जा रहें हैं। सामूहिक विवाह के उपरांत नवदंपत्ति सांसद मनीष जायसवाल की तरफ़ से भेंट दिए जा रहे स्कूटी पर सवार होकर और वैवाहिक परिधानों से लैस होकर विवाह स्थल से विदाई होंगे। सभी दूल्हों के लिए कोर्ट- पेंट और दुल्हन के लिए आकर्षक लहंगा तैयार कराया गया है। इसके अलावे उन्हें गृहस्थ और दैनिक जीवन की जरूरतों के मुताबिक जरूरी सामान भी भेंट किया जाएगा ।
म्यूजिकल फेरे के लिए प्रसिद्ध राघव पंडित और उनकी टीम के साथ स्थानीय पंडितों का एक समूह यहां मंत्रोंच्चारण के साथ सभी 101 जोड़ों का सात फेरा करवाएंगे और सात जन्म तक साथ निभाने का कसम खिलाएंगे। राघव पंडित गीत- संगीत के माध्यम से जहां अलौकिक अनुभूति का एहसास कराएंगे वहीं स्थानीय पंडित सभी वेदियों पर मंत्र पाठ के साथ जोड़ों को जीवन जीने का उपदेश देंगे और उनके सुख में दांपत्य जीवन की कामना करेंगे ।
सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के तहत सांसद मनीष जायसवाल की ओर से सभी 101 जोड़ों का एकसाथ बारात निकालने की तैयारी की गई है। यह बारात अनोखे अंदाज में निकलेगा। सभी दूल्हे के लिए अलग- अलग गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। बारात पूरे धूमधाम से सिमरा रेस्ट हाउस के समीप स्थित जीडी गोयनका स्कूल परिसर से निकलेगा जो इमलीकोठी, सरदार चौक, बड़ा बाजार चौक, बंशीलाल चौक होते हुए हजारीबाग स्टेडियम स्थित विवाह स्थल पहुंचेगा। दुल्हनों को रुकने का इंतजाम होटल सनराइज इन सभागार में किया गया है यहां से विवाह स्थल में दुल्हनों का ग्रैंड एंट्री होगा। बारात में जहां हजारों लोग नाचेंगे- झूमेंगे, आतिशबाजी करेंगे वहीं बारात के रास्ते में समाज के अलग- अलग संगठनों और लोगों के द्वारा स्वागत की तैयारी भी पुरजोर तरीके से की जा रही है ।
सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के आयोजन स्थल से लेकर बारात मार्ग में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिसे लेकर सैकड़ों निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी से भी बारात मार्ग और विवाह स्थल में सुरक्षा के मद्देनजर सहयोग का आग्रह किया गया है। अलग- अलग व्यवस्था के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाकर सांसद मनीष जायसवाल के परिवार, उनके टीम और बीजेपी कार्यकर्ताओं को जवाबदेही सौंपी गई है ।
उक्त आयोजन को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह वर्तमान समय की आवश्यकता है और ऐसे आयोजन में समाज के सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि साल 2023 में उन्होंने इसकी शुरुआत 25 संपत्तियों से की और अब 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवा रहें हैं। उन्होंने इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का अपील किया है और कहा कि 101 बेटियों को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद ज़रूर दें और सभी दंपत्तियों के सुखमय जीवन की कामना करें ।