हजारीबाग के निशानेबाजों ने नेशनल चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन



भोपाल में 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हजारीबाग राइफल एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नेशनल स्तर के लिए क्वालीफाई किया। खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से जिले का नाम रोशन किया है।

10 मीटर एयर राइफल वर्ग में आस्तिक सिंह ने 585, प्रतीक राज ने 595, आर्यन राज ने 560 और सरस्वती कुमारी ने 559 अंक हासिल किए। वहीं, 50 फायर आर्म्स वर्ग में ऋद्धि गुप्ता ने 591 अंकों का उत्कृष्ट स्कोर किया। सभी खिलाड़ियों ने 600 अंकों में से शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल स्तर पर अपनी जगह बनाई।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया सम्मानित

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हजारीबाग राइफल एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा,

"हमारे खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से जिले का नाम गौरवान्वित किया है। ये प्रतिभाएं न केवल हजारीबाग, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगी।"

उन्होंने खुद निशानेबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

एसोसिएशन का योगदान

कार्यक्रम में राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन, उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, महासचिव नीलेंद जयपुरियर, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आगे के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने हजारीबाग में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को नया आयाम दिया है।