हजारीबाग के खिलाड़ी राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए रवाना।



रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग, 31 दिसंबर: हजारीबाग खो-खो संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को झारखंड के घाटशिला में आयोजित सीनियर राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता 3 से 5 जनवरी तक चलेगी।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों की सफलता के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की। विधायक ने कहा, “आप सभी जिले की शान हैं। मेहनत और अनुशासन से अपने लक्ष्य को हासिल करें।”


संघ के सचिव आलोक कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं दी गई हैं। प्रतियोगिता में प्रवीण, सौरभ, रॉबिन, वर्षा, सुमन, प्रतिमा, कौशल और रवीना सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं।


खिलाड़ियों ने बताया कि संघ की ओर से मिले प्रशिक्षण और सुविधाओं ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है। यह आयोजन न केवल उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा, बल्कि जिले में खेलकूद संस्कृति को भी प्रोत्साहन देगा।