निता कुमारी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च और मसाल जुलूस।

 निता कुमारी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च और मसाल जुलूस।

 


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग, 29 दिसंबर: एसडीएम की पत्नी अनिता कुमारी के जलने की घटना के विरोध में रविवार को बुढ़वा महादेव प्रांगण से कैंडल मार्च और मसाल जुलूस निकाला गया। यह मार्च अनिता को न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर आयोजित किया गया। मार्च में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, और सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। सभी ने आरोपी की गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की। 


26 दिसंबर को अनिता कुमारी पर हमले के बाद उनका इलाज रांची के अस्पताल में हुआ, लेकिन 27 दिसंबर को उनका निधन हो गया। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, "यह समाज की हर बहू-बेटी के सम्मान और सुरक्षा का सवाल है, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती।"


इस कैंडल मार्च ने महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति समाज की प्रतिबद्धता को फिर से उजागर किया।