रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग स्टेडियम में 9वीं जिला तीरंदाजी चैम्पियनशिप का समापन सफलता पूर्वक हुआ। हजारीबाग तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय प्रतियोगिता खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए खास आकर्षण रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शिरकत की। संघ ने उनका आत्मीय स्वागत किया। श्री प्रसाद ने तीरंदाजी खेल का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को मोमेंटो प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और खेलों के प्रति उनका रुझान बढ़ता है।
आयोजन में संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष करण जायसवाल, और सचिव मनोज कुमार की सक्रिय भागीदारी रही। संघ के अन्य सदस्यों ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि हजारीबाग में तीरंदाजी के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखी। खिलाड़ियों में दिखा आत्मविश्वास इस आयोजन की सफलता का प्रतीक रहा।