वृद्धजनों के बीच भोजन एवं पत्रिका का वितरण क़िया गाया





वृद्धजनों के बीच भोजन एवं पत्रिका का वितरण क़िया गाया

नारायण सेवा संस्थान, शाखा हजारीबाग के सदस्य इमली कोठी निवासी सचिदानन्द विश्वकर्मा जी के पिताजी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में वृद्धा आश्रम हजारीबाग के वृद्धजनों को 04 अगस्त दिन शुक्रवार को दोपहर का भोजन कराया गया। भोजन में चावल, दाल, सब्जी, खीर, पापड, सलाद, के अलावा आम का रसपान भी कराया गया। इसके उपरान्त प्रखर प्रज्ञा - सजल श्रद्धा ज्ञान केन्द्र पुस्तकालय गायत्री शाक्तिपीठ के संचालक श्री डुंगर मल जैन की ओर से पढनेवाले बुजूर्गो को युग निर्माण पत्रिका का वितरण किया गया। साथ ही सभी के बीच बिस्कुट का पैकेट का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री जैन एवं विश्वकर्मा जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम काफी खुशी मिलती है तथा अपनत्व का बोध होता है। मौके पर इस कार्य में संस्थान के अन्य सदस्यों ने काफी सहयोग दिये ।