आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सदर के हरहद एवं कटकमसांडी के ऊपरी पेलावल पंचायत भवन के शिविर में पहुंचे मुख्य अतिथि श्री के के सोन

मुख्य अतिथि ने कई लाभुकों को योजनाओं का ऑन द स्पॉट स्वीकृति पत्र सौंपा

सरकार की योजनाओं से हर नागरिक हो लाभान्वित यही प्रमुख लक्ष्य: के.के सोन

उपायुक्त नैंसी सहाय समेत विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद

सदर प्रखण्ड के पंचायत हरहद में उच्च विद्यालय, हुपाद में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे श्री के.के. सोन, सचिव राजस्व निबंधन एवं भू-सुधार विभाग, झारखण्ड सरकार, नैन्सी सहाय उपायुक्त, प्रेरणा दीक्षित उप विकास आयुक्त, विद्या भूषण अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गुंजन कुमारी सिन्हा, अंचल अधिकारी, राजेश कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव कुमार मेहता के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रखंड प्रशासन द्वारा कहा गया कि जो भी योग्य लाभुक अबतक सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये वे शिविर में आकर लाभ प्राप्त कर सकते है। 

कार्यक्रम में दी गई योजनाओं की स्वीकृति

हरहद पंचायत शिविर में मनरेगा के तहत 15 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही खेल मैदान -01, कूप-01. तालाब 01, टी०सी०बी०-05 एवं दीदी बाड़ी 01 एवं सवित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 08 किशोरियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। फुलो झानो योजना के तहत 02 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री आवास के तहत विणा देवी पति सीटन भुईया, उर्मिला देवी पति बिनोद राम, राजकुमारी पति प्रदीप महतो को स्वीकृति पत्र एवं तेतरी खातुन पति जमीर अहमद, आरती देवी पति अरूण गोप को आवास पूर्ण करने के उपरांत गृह प्रवेश कराया गया। दिव्यांग मो० जहीर पिता मो0 मिसिन मिंया, छोटन पासवान पिता बाडो पासवान को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। जेएसएलपीएस के तहत 08 समूहों को क्रेडिट लिंकेज एवं 10 समूहों को सीआईएफ प्रदान किया गया। इन समूहों को चेक के माध्यम 05 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। कृषि विभाग की ओर से दो लाभुक को कुल 1 लाख 36 हज़ार रूपये का केसीसी लोन की स्वीकृति प्रदान की गई। राजस्व विभाग की ओर से 03 लोगों को लगान रसीद एवं 04 लोगों को जाति-आवासीय प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। आपूर्ति विभाग की ओर से 04 लोगों को राशन कार्ड तथा 90 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। 

  मुख्य अथिति के द्वारा विद्यालय परिसर कार्यक्रम स्थल में वृक्षारोपण एवं मनरेगा योजना के तहत वीर शहीद पोटो-हो खेल मैदान एवं दिनेश उरांव के जमीन पर 12 फीट व्यास कूप का शिलान्यास किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि श्री सोन *कटकमसांडी के उत्तरी पेलावल पंचायत भवन* में आयोजित शिविर में जेएसएलपीएस के माध्यम से 14 समूहों को ₹38 लाख का कैश क्रेडिट लिंकेज,सामुदायिक उद्यम निधि के तहत 28 लाभुकों को 14 लाख रुपए का सांकेतिक चेक, मुद्रा लोन के तहत 5 लाभुकों को 3.5 लाख रू का सांकेतिक चेक, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 19 लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण, अंबेडकर आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2 लाभुकों को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभुकों को गृह प्रवेश कराकर चाबी दी गई, मनरेगा के तहत 3 लोगों को जॉब कार्ड की स्वीकृति दी गई,सोना सोबरन योजना के तहत 6 लाभुकों को धोती साड़ी का वितरण किया गया वहीं छः लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही 11 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर 3 लाभुकों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की स्वीकृति दी गई।

उक्त अवसर पर संबंधित बीडीओ वेदवंती कुमारी, सीओ अनिल कुमार उप मुखिया बलराम राम, शेर मोहम्मद, जितेन्द्र कुमार, बेबी देवी, सुनीता देवी, टिंकू आलाम, लालु आलाग, वार्ड सदस्य, मजहर हुसैन, पंचायत समिति प्रवीन नाथ, प्र०वि०पदा० शैल बाला, बा०वि०परि०पदा०, ग्रामीण, दिव्या सिन्हा, बी०पी०एम० जे०एस०एल०पी०एस० उज्जवल किशोर, प्र0कार्यपदा, डॉ० राजेश कुमार शर्मा, प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदा०, बजरंग महतो, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल एवं प्रखण्ड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।