विश्व पर्यावरण दिवस पर गजराज वाहन के कर्मियों ने की पौधारोपण एवं ग्राहकों के बीच पौधा वितरण
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर जिला रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत के दिगवार के समीप स्थित गजराज वाहन शाखा के कार्यलय परिसर में दिन शनिवार को पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस क्रम में शाखा के कार्यलय परिसर के चारों ओर पौधारोपण कर पर्यावरण के बचाव व संरक्षण के प्रति कर्मियों ने संकल्पित एवं दायित्व का निर्णय लिया। इस दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से ग्राहकों के बीच कईं पौधों का भी वितरण किया गया।
इस मौके गजराज वाहन के सर्विस महाप्रबंधक श्री खलिल अंसारी, सर्विस शाखा प्रबंधक श्री पिंटू सरकार, श्री हिमाद्रि सरकार, सुश्री अंजलि शर्मा एवं सुश्री नमिता देव समेत कई कर्मी मौजूद थें।