रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग शिविर का आयोजन


 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग शिविर का आयोजन

योग ईश्वर की तरफ से अनुपम भेंट है : राकेश गुप्ता

हजारीबाग योगा संघ एवं द आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में कोविड केयर प्रोग्राम के तहत तीन दिवसीय वर्चुअल योग शिविर का आयोजन जुम एप के माध्यम से दिन बुधवार को शुभारंभ किया गया। इस वर्चुअल योग शिविर में योग प्रशिक्षण का दायित्व तारकेश्वर सोनी, डाॅक्टर निमिष कुमार सिंह और ऋचा मिश्रा ने निभाईं। इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक का दायित्व योग एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता संभाले हुए है। इस कार्यक्रम के पहले दिन काफी तादाद के संख्या में लोग योग करने के लिए जुडे और अपने घरों में रहकर जुम एप्प के माध्यम से योग किया।

इस मौके पर योगा संघ के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि मानसिक शांति व निरोग जीवन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। नियमित योग से इंसान निरोगी रहता है और दीर्घायु पाता है। योग ईश्वर की तरफ से अनुपम भेंट है। वर्तमान में तनाव भरे जीवन में योग अत्यंत आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में योग करने वालों से निशांत सिन्हा, सुमित जायसवाल, ओंकारनाथ पाण्डेय, विकास सिन्हा, प्रज्ञा सिन्हा, अक्षय प्रसाद, रानु गुप्ता, मुरारी सिन्हा, संगीता कुमारी, मनीषा गुप्ता, निशा राज एवं इन्द्र देव समेत कई दर्जनों की संख्या में योग कर इस वर्चुअल शिविर में उपस्थित हुए।