कोरोना मरीजों के बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों के द्वारा बड़कागांव विधायक ने उपलब्ध कराया मेडिकल उपकरण एवं सामग्रियाँ।
कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के बेहतर इलाज हेतु प्रयोग में लाने का दिया गया निर्देश।
वैश्विक कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए आईआईटी कानपुर के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा संचालित पहल हेल्प इंडियन हाॅस्पीटल के सौजन्य से जिला प्रशासन हजारीबाग को विभिन्न मेडिकल उपकरण और सामग्रियां उपलब्ध कराई हैं। बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने प्रदत्त सामग्रियों को उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।समन्वय एवं सामूहिक प्रयास से विधायक बड़कागांव ने मंगलवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द को उनके कार्यालय कक्ष में पांच बाइपैप, तीन आक्सीजन कंसंट्रेटर, एक ईसीजी मशीन, एक मल्टी पैरा माॅनिटर, उन्नीस आक्सीजन फ्लो मीटर, छब्बीस ऑक्सीजन मास्क, चार नेबुलाईजर किट, पचास पीपीई किट सहित दो सौ एन95 मास्क उपलब्ध कराया गया। बाईपैप मशीन का प्रयोग नॉन इनवेसिव तरीके से वेंटिलेशन थेरेपी देने, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग वातावरण से ऑक्सीजन लेकर मरीज को देने, ईसीजी और मॉनिटर का उपयोग गंभीर मरीजों की स्थिति को मॉनिटर करने में होगा। इस मौके पर विधायक ने कहा कि जनहित में उक्त मेडिकल उपकरण और सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है ताकि क्षेत्र के लोगों के कोरोना ईलाज में मदद मिल सके। वहीं उपायुक्त ने विधायक और हेल्प इंडियन हॉस्पिटल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपलब्ध कराई गई चिकित्सीय उपकरणों से मरीजों के बेहतर इलाज में सहायता मिलेगी। साथ ही उपायुक्त हजारीबाग द्वारा सभी सामग्रियों को सूची सहित सिविल सर्जन, हजारीबाग को उपलब्ध कराते हुए उन्हें कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज हेतु प्रयोग में लाने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ संजय कुमार जायसवाल, बरही एसडीओ कुमार तारांचद सहित अन्य मौजूद थे।