टाटा ऐस के लाॅंच हुए 16 वर्ष पूर्ण होने पर गजराज वाहन ने चलाया "16 साल बेमिसाल" के तहत अभियान
टाटा ऐस गोल्ड के लाॅंच किए 16 वर्ष पूर्ण होने पर हजारीबाग सिंदूर के समीप स्थित गजराज वाहन के मुख्य कार्यलय में सोमवार को "16 साल बेमिसाल" के तहत इस अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान की शुरुआत टाटा मोटर्स के अधिकारी श्री प्रत्यूष एवं सेल्स हेड पवन तिग्गा ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना की एवं फीता काटकर शुभारंभ किया। जो हजारीबाग के कईं क्षेत्रों में इस अभियान के तहत लोगों को जोडा गया एवं इसकी उपलब्धि को जन-जन तक इस अभियान तहत पहुचाया गया।
बताते चले कि इस अभियान की शुरुआत बीते 16 वर्षों से टाटा ऐस गोल्ड 'छोटा हाथी' ग्राहकों की पहली पसंद के साथ साथ करीब 23 लाख ग्राहक इसे चलाकर पूर्ण रूप से संतुष्ट है एवं इस गाड़ी के मदद से कुशल जीवन यापन कर रहे हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम में महाप्रबंधक स्नेहाशीष बेरा, शाखा प्रबंधक अमितेश गुंजन, अनिल मुर्मू, निशांत शशि, शशिकांत राणा एवं निरल दास समेत कई कर्मी मौजूद थें।