बिनोद कुमार -
इचाकः थाना क्षेत्र के बरियठ गांव समीप NH-33 पर सड़क दुर्घटना में तीन घायल
इचाकः थाना क्षेत्र के बरियठ गांव समीप NH-33 पर बुधवार को बरही की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारा धक्का साइकिल सवार समेत तीन लोग घायल हो गए ।जानकारी के अनुसार बिहार से आ रही राजदूत मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आ रहे थे जिसका नम्बर bro6c 4493 सेबरियठ गांव के पास साइकिल सवार रंजीत कुमार मेहता पिता दीपक मेहता को टक्कर मार दी घायल हो गया इस क्रम में दोनों बाइक सवार शत्रुघ्न कुमार व नीतीश कुमार भी घायल हो गए घायलों को स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया।