दारू थाना क्षेत्र के रामदेव ख़ैरिका व जिनगा के जोहनिया में रास्ता व घरेलू विवाद में आपसी मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जोहनिया में रास्ता विवाद को लेकर हुए मारपीट में संतोष कुमार पिता बालेश्वर शर्मा सहित दो अन्य लोग घायल हो गए जबकि एक अन्य मामले में आपसी विवाद में राजू राम, राखी देवी सहित कुछ अन्य लोग घायल हो गए। इस संबंध में दारू थाना में तीन मामले दर्ज किए गए है।संतोष कुमार के आवेदन पर नारायण राम,सोबरन राम, मिथुन राम, कृष्णा राम, राहुल राम,नीरज राम, अर्जुन राम, ईश्वर राम, विनोद राम, परमेश्वर राम ,बबलू राम,मोहित राम, सन्नी राम,निक्की राम के खिलाफ बेरहमी से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। एक अन्य मामले में रामदेव ख़ैरिका निवासी राखी देवी पति नरेस राम ने मुन्नी राम, प्रेम राम, राजू राम, संजय राम, भीम राम के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है जबकि राजू राम ने भी छह अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।