रक्त दान दिवस पर रक्तदान वीरों ने कैंप लगाकर किया रक्तदान


रक्त दान दिवस पर रक्तदान वीरों ने कैंप लगाकर किया रक्तदान


  जब तक जिंदगी रहेगी तब तक करते रहेंगे रक्त दान,- युवा नेता गौतम
               इचाक प्रखंड के करीयातपुर गांव में आदर्श युवा संगठन के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छः लोगों ने सवेक्षा रक्तदान कर रेड क्रॉस सोसायटी  हजारीबाग को दिया गया।युवा जननायक  सह समाज सेवी नेता गौतम कुमार ने कहा कि रक्तदान मेरा जिंदगी से जुड़ा हुआ हिस्सा है,इसलिए जब तक जिंदगी रहेगी तब तक रक्त दान कर दूसरे के जीवन बचाने का काम करते रहेंगे।रक्त दान करने वालों में, युवा नेता गौतम कुमार, सुमन कुमार,सुरेन्द्र कुमार, डॉ प्रमोद कुमार,सिद्धार्थ अग्रवाल, पारस नाथ कुमार सिंह इत्यादि दानवीरों ने रक्त दान कर विश्व रक्तदान दिवस को सफल बनाएं। वहीं रेडक्रॉस सोसायटी के डा सनत सिन्हा व डॉ खैरी की ओर से मौके पर प्रमाण पत्र दिया गया।