हज़ारीबाग का बेटा चंडीगढ़ पीजीआई में कर रहे हैं कोरोना मरीज का इलाज
चंडीगढ़ पीजीआई से एमडी और डीएम का कोर्स कर रहे है
सदर प्रखंड के मेरु के हैं रहने वाला
पदमा चम्पाडीह में दे चुके हैं
सेवा धनबाद पीएमसीएच से एमबीबीएस किए हैं
हज़ारीबाग जिला के सदर प्रखंड के मेरु गांव का बेटा डॉ योगेंद्र कुमार कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं।वे चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश मे लॉकडाउन लागू था। लोग घरों में कैद रहें। प्रशासन और पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे रहे। सफाईकर्मी सफाई करने में जुटे हैं। डॉ और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना मरीजो को इलाज में लगे हुए है। वही मेरु के निवासी रुद्रेश्वर प्रसाद के बेटा डॉ योगेंद्र कुमार भी घर द्वार परिवार को छोड़ कर चंडीगढ़ के पीजीआई में कोरोना मरीजों के इलाज में रात-दिन लगे हुए हैं। उनको मेडिकल टीम में रखा गया है। वे मरीजों का इलाज और सेवा कर सुखी अनुभव करते हैं। वे धनबाद से एमबीबीएस किये हैं। पदमा के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चम्पाडीह में भी सेवा दे चुके हैं। पांच भाई-बहन में दो बहन भी वेटनरी डॉ हैं भाई एनटीपीसी में नौकरी करते हैं और आईएएस के तैयारी कर रहे हैं। डॉ योगेंद्र रांची रिम्स में स्किन का कोर्स कर रहे थे और बीच मे ही छोड़ दिए।इसके बाद चंडीगढ़ पीजीआई एमडी और डीएम का कोर्स कर रहे हैं।