प्रिंस राज गुप्ता ने बचाया एक अंजान व्यक्ति की जान
मोके पे फरिस्ता बन कर पंहुचे प्रिंस जो परिचय के महौताज़ नही है ।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं ।।
आज फिर इन्होंने आम जनता ओर समाज के बीच एक मिसाल क़ायम किया है ।। सड़क दुर्घटना पर पड़े अंजान व्यक्ति जो खून से लत-पथ पड़ा हो और मदात कि गुहार लगा रहा हो,उस वक्त प्रिंस राज गुप्ता अपने समाज के बीच इंसानियत के नाते उस सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुँचाया ।। उनके परिजनों से लगातार संपर्क करते रहा ।। और उस परिवार को यह भी आश्वासन ओर भरोसा दिया कि मैं आप के साथ हूँ ,आप सभी घबराएं नही मैं यथा संभव आपकी मदद करूँगा।
हज़ारीबाग के सब से वस्त रोड़ में से एक बड़कागांव रोड़ गुलमोहर पब्लिक स्कूल के पास एक ट्रक चालक आनयन्त्ररित हो कर अपने लापरवाही से एक स्कूटी सवार व्यक्ति को धक्का मार कर फरार होने लगा तब ही प्रिंस गुप्ता ने घटनास्थल पर संजोग से पहुंच कर पहले घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल भेजा।। ओर फिर वह अपने बुद्धि ओर विवेक के साथ तुरंत फ़ोन के माध्यम से दुर्घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ट्रक गाड़ी को अपने दोस्तों के माध्यम से आगे रुकवाया ओर ट्रक को बड़ा बाजार थाना को सोंफ दिया ।।
उधर प्रिंस राज गुप्ता ने घायल के परिजनों से लगातार संपर्क करते रहे ।।। सदर अस्पताल से पेशेंट को रिम्स रेफर किये जाने पर तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कर के उनके परिजनों को आते ही उन्होंने ने उन्हें राँची रिम्स भेज दिया ।।।।
प्रिंस राज गुप्ता ने बताया कि ऐसे परिस्थितियों में सारे काम छोड़ कर किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का अगर जाना बचाया जा सकता हैं तो समाज के हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए ।