आईएफडब्ल्युजे का हजारीबाग के जिला अध्यक्ष बने गालिब सिद्दकी


आईएफडब्ल्युजे का हजारीबाग के जिला अध्यक्ष बने गालिब सिद्दकी


हजारीबाग: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की हजारीबाग की इकाई की बैठक बुढ़वा महादेव चौक स्थित कार्यालय में संपन्न हुई । इस बैठक में हजारीबाग जिला के सभी प्रखंडों से आईएफडब्ल्युजे के सदस्यगण सम्मिलित हुए। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से हजारीबाग जिला का इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के जिला अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गालिब सिद्दकी को चुना गया ।जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद गालिब सिद्दकी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की पत्रकारों का हित का ख्याल रखना और उनके हक के आवाज बुलंद करना उनकी प्राथमिकता होगी साथ ही उन्होंने सभी प्रखंडों से आये सदस्यों को जल्द से जल्द कमिटी विस्तार करने को लेकर प्रेरित किया। सभी बैठक में शोसल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया ।बैठक मे मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार सह आईएफडब्ल्युजे के झारखंड ईकाई के सदस्य दिपक कुमार ,कुणाल कुमार ,संजीत कुमार ,मकबूल अंसारी,अमित सोरेन,पिन्टू कुमार,आशीष सिन्हा, शहजाद, संजय लाल विश्वकर्मा, राजीव रंजन शर्मा, सचिन कुमार, मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार ,सुगन साव,  संदीप कुमार, बादल राज इत्यादि शामिल थे।