प्रखंड मुख्यालय दारू में विकास योजनाओं को लेकर किया गया समीक्षा बैठक

दारू से बिनोद कुमार

प्रखंड मुख्यालय दारू में विकास योजनाओं को लेकर किया गया समीक्षा बैठक


गांव- गांव  मनरेगा की  दस - दस योजनाएं लेकर सभी मनरेगा मजदूरों को उपलब्ध करायें रोजगार: बीडीओ


विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर प्रखंड मुख्यालय दारू में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।  इस दौरान मनरेगा के तहत संचालित योजनाएं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना,  निलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत टीसीबी, मेडबंदी  आदि योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई । साथ ही उपस्थित सभी मुखिया और मनरेगा कर्मियों से अधिक से अधिक योजनाएं लेते हुए सभी मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । बैठक के दौरान मनरेगा के अतिरिक्त मनरेगा एवं 14 वें वित्त के कन्वर्जन से बनने वाले सोक पीट,  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं की चर्चा की गई । बैठक में  जिला ग्रामीण विकास समिति के सचिव  सुनील कुमार ने उपस्थित लोगों से विभिन्न विभागों द्वारा रोजगार हेतु संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिए और उसका लाभ लेने के लिए लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया ।


 प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो. परवेज़, सहायक अभियंता मनीष रंजन, कनीय अभियंता अशोक कुमार, अविनाश कुमार, लक्ष्मी देवी दिलीप कुमार वीरेंद्र कुमार सुशीला देवी, पंचायत सचिव जगन्नाथ सिंह यादव, बैकुंठ दुबे,जय प्रकाश पांडेय, प्रखंड समन्वयक अशीष कुमार, बीपीएम सूनील राणा, रोजगार सेवक राजीव, बालेश्वर, सुदामा, सफीक, सूनील कुमार, रवि शेखर, पप्पू कुमार राणा सहित  सभी पर्यवेक्षक उपस्थिति थे ।