बिनोद कुमार -
एसडीओ ने सदर प्रखण्ड में संचालित विभिन्न मनरेगा योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण।
सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बुधवार को सदर प्रखण्ड के गुरहेत, पौता व मोरांगी पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया।
इस मौके पर सदर एसडीओ ने सदर प्रखंड के पौता पंचायत के मरहेथा गांव में महेश कश्यप के घर के समीप वीर शहीद फोटो हो खेल मैदान व चंदवार गांव में भोलाराम की जमीन पर डोभा निर्माण का निरीक्षण किया। वही मोरांगी पंचायत के ग्राम हथियारों मैं रामचरण उरांव की जमीन पर बिरसा मुंडा आम बागवानी तथा गुरहेत पंचायत के गुरहेत गांव में मोहन राणा की जमीन पर डोभा निर्माण व धवैया गांव में चेतन राम की जमीन पर डोभा निर्माण कार्य सहित अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या, जाॅब कार्ड की उपलब्धता, कार्य की प्राक्कलित राशि, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला, मास्टर राॅल, मेडिकल किट व पानी उपलब्धता, प्रवासी मजदूरों की डाटा इंट्री, क्रियान्वयन के दौरान पाई गई कमियां सहित अन्य मापदण्डों के आधार पर जांच की गई।