सूचना भवन सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन कटिबद्ध: डीडीसी - योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं की दी गई जानकारी।


कोविड-19 संक्रमण एवं लाॅकडाउन के मद्देनजर प्रवासी मजदूर, अति वंचित एवं गरीब परिवार को रोजगार उपलब्ध कराने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सूचना भवन सभागार में गुरूवार को किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों एवं वंचित लोगों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी को आपसी समन्वय एवं कत्र्तव्यबोध के साथ मिलकर कार्य करना होगा। ताकि रोजगार से वंचित हुए लोगों एवं ग्रामीण बेरोजगारों को घर पर ही कार्य मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 1 जून, 2020 से शुरू किये गये तीन योजनाओं यथा नीलाम्बर-पिताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना तथा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना एवं मनरेगा के योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार का साधन उपलब्ध कराना, आजीविका के साधन सुदृढ़ करना, राज्य को जल स्वावलम्बन बनाना मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
मौके पर मौजूद जिले के सभी प्रखण्डों के जेएसएलपीएस के डीपीएम, बीपीएम तथा मनरेगा के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंताओं आदि को नीतिश कुमार बादल, टेक्नोलाॅजी एक्सपर्ट के द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पिताम्बर जल समृद्धि योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बारीकियों से अवगत कराया गया। साथ ही आम बागवानी, मिश्रित बागवानी, टीसीबी, एलबीएस, फिल्ड बिल्डिंग, पानी रोको पौधा रोपो आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर आॅडियो वीडियो प्रजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी उलपब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मानव दिवस सृजन, बड़ी आबादी को रोजगार देने तथा जल एवं मृदा संरक्षण कार्यों से गांव का पानी गांव में एवं खेत का पानी खेत में रोक जल संरक्षण करने, पानी रोको पौधा रोपो  तथा योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।
मौके पर सहायक समाहर्ता समीरा  एस, परियोजना पदाधिकारी अनुजा राणा, जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक गौरव जयसवाल, मनरेगा के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, जेएसएलपीएस के प्रखण्ड समन्वयक सहित कई मौजूद थे।