निलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना से समृद्ध हो रहे हैं बंजर जमीन ।


निलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना से समृद्ध हो रहे हैं बंजर जमीन ।


 झारखंड सरकार की जल संचयन की महत्वाकांक्षी योजना निलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत मनरेगा  से दारू प्रखंड के सभी गांवों में टीसीबी सहित अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है। इसके तहत प्रखंड के इरगा, बड़वार, दारू आदि गांवों में बने ट्रेंच कम बंड में मानसून की पहली मुसलाधार बारिश से बंजर जमीन जल से समृद्ध दिखाई देता है । विदित हो कि झारखंड की भौगोलिक बनावट के कारण अधिकांश बर्षा जल बहकर बेकार चला जाता है। इसी बर्षा जल को संरक्षित/संचयित करने के लिए मनरेगा से निलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना अन्तर्गत टीसीबी, मेडबंदी,नाला जिर्णोद्धार,डोभा आदि योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

इस कार्य में तेजी लाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, सभी पंचायतों के मुखिया एवं दारू प्रखंड के मनरेगा कर्मियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों सक्रिय मनरेगा और प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजनाओं से जोड़ने में सहायता मिली है।