सदर विधानसभा क्षेत्र की एक बेटी का हुआ बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से संदिग्ध मौत
सदर विधायक के सहयोग से हुआ एचएमसीएच में पोस्टमार्टम
मृतिक के परिजनों ने कहा शादी के बाद से पति हमेशा करता था प्रताड़ित
सदर विधायक ने जताया गहरा शोक, कहा मृतिका के पांच बच्चे के सिर से उठ गया मां की साया
सदर विधानसभा क्षेत्र के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चूटियारो पंचायत स्थित डूमर ग्राम निवासी बिगन रविदास की पुत्री कबूतरी देवी (उम्र करीब 36 वर्ष) का बुधवार को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कबिलासी पंचायत स्थित गाड़ीसाडम पहाड़ी के पास से रहस्यमय तरीके से संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ। मृतिका महिला का शादी वर्ष 2002 में गाड़ीसाड़म ग्राम निवासी संजय रविदास से हुई थी। संजय रविदास राजमिस्त्री का काम करता है। मृतिका के परिजनों ने बताया की शादी के बाद से ही इनके पति हमेशा प्रताड़ित करता था और हमेशा मारपीट करता था। जिसे लेकर कई एक बार हम लोगों ने सामाजिक स्तर से पंचायती भी किया। परिजनों ने पति पर हत्या की का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार भी लगाई है। मृतिका के पांच बच्चे हैं। जिसमें तीन बेटी और दो बेटा शामिल है। इनमें से एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेजा। मृतिका महिला के परिजनों ने इसकी जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी और निष्पक्ष जांच कराकर मृतिका के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जिसके बाद विधायक श्री जायसवाल के निर्देश पर तत्काल उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी एचएमसीएच पहुंचे और उपाधीक्षक डॉ. ए. के. सिंह से आग्रह करके बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की बेटी की रहस्यमय तरीके से असामयिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए मृतिक की आत्मा की शांति की कामना की ।