हज़ारीबाग मेडिकल अपडेट


मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को संक्रमण मुक्त हुए आरोग्यम अस्पताल के 6 व हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के 3 सहित कुल 09 व्यक्ति को HMCH परिसर से छुट्टी दी गई।
     हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसोलशन वार्ड में 10 संदिग्ध भर्ती हैं। जबकि फारेस्ट ट्रेनिंग सेण्टर के आइसोलेशन वार्ड में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है।
    फ़िलहाल ज़िला में 37 मरीज कोविड पॉजिटिव है जिसमे सभी 37 मरीज एचएमसीएच में भर्ती है| फ़िलहाल आरोग्यम में कोई भी कोविड मरीज़ भर्ती नहीं है।  विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में संक्रमितों के स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को तीन वक्त औषधि व पौष्टिक आहार उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि अबतक ज़िला में कुल 119  कोविड संक्रमितों में से 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
     अब तक कुल 3678  मरीजों का सैंपल कोविड-19 जाँच हेतु भेजा गया है जिसमें 3315 मरीजों का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आया है एवं 260 मरीजों के सैंपल रिपोर्ट का इंतज़ार है।
     10 जून को 09 इलाजरत कोविड मरीज़ों का रिपीट सैम्पल कोविड जाँच हेतु रांची रिम्स भेजा गया है व 41 संदिग्धों का सैंपल ट्रूनेट लैब, हज़ारीबाग़ भेजा गया है |