पार्षदों के बीच 27 थर्मल स्कैनिंग मशीन और 18 हज़ार मास्क का किया वितरण
कहा सभी पार्षद अपने स्तर से आम- आवाम को करें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक
गुरुवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल नगर निगम, हजारीबाग पंहुचे और यहां निगम सभागार में कुल 27 वार्ड पार्षदों को तापमान जांचने हेतु 'थर्मल स्कैनिंग मशीन' व मास्क उपलब्ध कराएं. साथ हीं कोरोना से लड़ने हेतु महापौर रोशनी तिर्की, उपमहापौर राजकुमार लाल व उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों के साथ जरूरी चर्चा- परिचर्चा की।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हमारी कोशिश है पूरे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा थर्मल स्कैनिंग मशीन व सभी लोगों के पास मास्क उपलब्ध हो। इस ओर हम प्रतिदिन कार्यरत हैं। इसी क्रम में प्रथम चरण में निगम क्षेत्र के कुल 27 पार्षदों को प्रति पार्षद एक थर्मल स्कैनिंग मशीन और 500 मास्क उपलब्ध कराया गया, यानी कुल 27 थर्मल स्कैनिंग मशीन और 18 हज़ार मास्क सौंपा। बाकी पार्षदों को भी द्वितीय चरण में उपलब्ध कराने की योजना है ।
उन्होंने आवाम से अपील करते हुए कहा की आप सभी से अनुरोध है, अनावश्यक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। बाहर जाते वक्त मास्क अवश्य लगाएं। घर जाकर अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं ।