आठवीं पुण्यतिथि मनाया गया इचाक प्रखण्ड के फुफंदी गांव के समाजसेवी तुलेश्वर हेम्ब्रोम जी का 8 वीं पुण्यतिथि लॉक डाउन को देखते हुए माल्यार्पण कर मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से मुखया प्रतिनिधि राजेन्द्र गन्झू ,आदिवासी केन्द्रीय सरना समिति उपाध्यक्ष रमेश कुमार हेम्ब्रोम,पंचायत समिति धनीराम टुडु, लालजी सोरेन, लाखीराम मांझी,पंकज मेहता,हुरिल मेहता, बाबूलाल टुडु, लालजी हेम्ब्रोम,बाबुराम हँस्दा, सुरेन्द्र हेम्ब्रोम एवं अन्य सभी सामाज के लोग उपस्थित थे |