दारू-लाकडाउन के कारण रोजगार के अवसरों की कमी के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में लगभग 1300 मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं। जिसमें प्रवासी मजदूर भी शामिल है। बीडीओ दारू ने मेडकुरी पंचायत का दौरा कर बिरसा हरित ग्राम योजना एवं निलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत मनरेगा से बनाए जा रहे नाला जिर्णोद्धार,टीसीबी, बागवानी,डोभा आदि योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर उपस्थित मजदूरों का मस्टर रोल, मेडिकल कीट, पीने की पानी की व्यवस्था, कार्य की गुणवत्ता एवं उपयोगिता आदि को देखा गया। इस दौरान बीडीओ ने सभी लाभुकों और मनरेगा कर्मियों से मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि बारिश पुर्व अधिक से अधिक कार्य पूर्ण किया जा सके। कार्यस्थल पर मास्क नहीं लगाये मनरेगा मजदूरों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया।क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीडीओ सह सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल के साथ मुखिया सुशीला देवी, ग्राम रोजगार सेवक सुदामा रविदास, बेयर फुट टेक्निशियन गोवर्धन मेहता, मेठ लीलावती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।