टाटीझरिया - थानांतर्गत टाटीझरिया गांव में करंट प्रवाहित बिजली एलटी तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी। इसमें सुरेंद्र यादव उर्फ झुपरा के दो गायें शामिल है। घटना देर रात की है। इसमें गाय को बचाने के चक्कर में सुरेंद्र यादव भी बाल-बाल बच गए। अब सवाल यह उठ रहा है कि कवर तार से जब अभी घरों में कनेक्शन है तो एल्युमिनियम तार के जीर्णशीर्ण अवस्था में कनेक्ट कर के क्यों छोडा गया है। यह तार जर्जर हालत में है। आगे भी ऐसी घटना की आशंका जताई जा रही है। मवेशियों की मौत से किसान को करीब 35 हजार की आर्थिक क्षति हुई है।